Azamgarh news :जान से मारने की नियत से हमला करने वाला गिरफ्तार
जान से मारने की नियत से हमला करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
कंधरापुर थाना अंतर्गत हरखुपुर निवासी रविन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0 सूर्यबली यादव द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं तथा एक गौशाला भी संचालित करते हैं। वादी के अनुसार कोलपाण्डेय में प्रेम निषाद के मकान में किराये पर रह रहे शाबीर अहमद एवं उसकी पत्नी गुड़िया द्वारा लगभग तीन माह में ₹5000 मूल्य का दूध लिया गया था। वादी द्वारा कई बार रुपये मांगने के बावजूद अभियुक्तगण भुगतान नहीं कर रहे थे। दिनांक 26.10.2025 को रात्रि लगभग 08:30 बजे वादी जब कोलघाट से दूध देकर अपने घर लौट रहे थे, तभी बाजबहादुर स्थित पवन की दुकान के पास अभियुक्त शाबीर अहमद, उसकी पत्नी गुड़िया एवं एक अज्ञात युवक द्वारा रुपये मांगने पर वादी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। अभियुक्त शाबीर अहमद ने अपनी पत्नी से कहा “हथियार दो, साले को जान से मार दूँ”। इस पर उसकी पत्नी ने ई-रिक्शा से चाकू निकालकर दिया, जिससे अभियुक्त ने वादी पर जान से मारने की नीयत से कई वार किए। वादी ने हेलमेट का सहारा लेकर किसी प्रकार अपनी जान बचाई। मोहल्ले के लोगों के हस्तक्षेप से वादी की जान बच सकी। अभियुक्तगणों द्वारा वादी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया एवं चाभी छीन ली गई। उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 559/25 धारा 109(1), 352, 324(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के दौरान मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त मो0 साबिर पुत्र मो0 सादिक निवासी डीएवी काशीराम आवास, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़, उम्र 24 वर्ष को आज दिनांक 31.10.2025 को समय 00:30 बजे कोढिया बस्ती बन्धे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया है। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



