Azamgarh news :दूसरे के नाम पर परीक्षा देते फर्जी छात्र हुआ गिरफ्तार

दूसरे के नाम पर परीक्षा देते फर्जी छात्र हुआ गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 30.10.2025 को गांधी इंटर कॉलेज कूबा, आजमगढ़ में डी०एल०एड० तृतीय सेमेस्टर की प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित थी। परीक्षा के दौरान अनुक्रमांक 7090142259 हवलदार यादव पुत्र राजेन्द्र यादव के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी मोनू यादव पुत्र सुबाष यादव (ग्राम एमांवशी, पोस्ट जलालपुर, थाना भुडकुड़ा, जनपद गाजीपुर) परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान आधार कार्ड मांगे जाने पर उक्त छात्र बाउंड्री फांदकर भागने का प्रयास किया, जिसे विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री विनोद कुमार सिंह तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी श्री रामसूल यादव व हरेन्द्र सिंह द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। परीक्षा केंद्र पर नामित पर्यवेक्षक श्री रत्नशंकर पाण्डेय (खण्ड शिक्षा अधिकारी, तरवां), श्री चन्द्रशेखर (डायट प्रतिनिधि) तथा श्रीमती पूनम यादव (जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय) की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में वादी दिनेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य गांधी इंटर कॉलेज कूबा, आजमगढ़ की तहरीर पर थाना मेहनाजपुर पर मु0अ0सं0 107/2025, धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button