Azamgarh news :राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, आजमगढ़ में शपथ ग्रहण कार्यक्रम
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, आजमगढ़ में शपथ ग्रहण कार्यक्रम

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर आज पुलिस लाइन, आजमगढ़ में एक भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रिक्रूट महिला आरक्षियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं समरसता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, अन्य पुलिस अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा रिक्रूट महिला आरक्षिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता तथा सामाजिक सद्भावना के प्रति पुलिस बल की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना एवं नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस अवसर पर कहा कि –“राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए हम सभी सदैव कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित रहेंगे।”



