Azamgarh news:अपनी मांगो क़ो लेकर आशा कार्यकर्तियों ने दिया ज्ञापन
Asha workers submitted a memorandum regarding their demands.

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज आजमगढ़ कई माह से वेतन न मिलने व अपनी मांगो क़ो लेकर आशा कार्यकर्तियों ने शनिवार क़ो ब्लॉक अध्यक्ष सीमा सिंह, के नेतृत्व मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगाँव के अधीक्षक के माध्यम से मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश क़ो अपनी मांगो क़ो लेकर एक मांग पत्र सौपा है! आशा कार्यकर्तियों का आरोप था की हमलोगो का बेतन पिछले कई माह से नहीं मिल रहा है जिसके परिणाम स्वरुप हमलोग 1 नवम्बर से कलमबंद हड़ताल करने क़ो बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं जिलाधिकारी व सरकार की होंगी!इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सीमा सिंह, प्रीति सिंह, इन्द्र कला, मामता, रेखा, प्रमिला यादव, नीलम शर्मा, रीता गौड, रीता मौर्या, रेखा चौहान, निर्मला सिंह, सीमा देवी, रेखा चौहान, माधुरी यादव सहित सैकड़ो आशा उपस्थित थी



