Azamgarh news:धान क्रय केंद्र खुला
Paddy procurement center opened

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज ( आजमगढ़ ) स्थानीय तहसील क्षेत्र के धान क्रय केंद्र विपणन शाखा सोफीपुर खरीद के लिए सरकार द्वारा निर्धारित समय एक नवंबर को खुला। धान क्रय केंद्र पर बैनर , दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा , नमी मापक यंत्र , किसानों को पीने के लिए पानी झरना डस्टर सहित खरीद संबंधी सभी यंत्र मौजूद रहे। विपणन निरीक्षक ज्ञानी गौतम सिंह ने बताया किसान आकर धान विक्रय करने के लिए नम्बर लगा रहे है। शासन द्वारा एक नवम्बर से धान की खरीदारी करना है। अब तक विशाल राय, प्रिंस राय, सतेन्द्र राय, सर्वेस राय, जयप्रकाश सिंह,श्री कान्त सिंह, नीरज सिंह, आशिष सिंह, समर बहादुर सिंह सहित 57 किसानो ने रजिस्ट्रेशन करा कर नम्बर लगाया है। इस साल धान का सरकारी रेट 2369 रु० प्रति कुन्टल है।



