निजामाबाद कस्बा डेंगू की चपेट में नहीं हो रहा कोई सुधार अधिकारी मौन
Nizamabad town is not getting affected by dengue, no improvement officer is silent

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद/आजमगढ़।निजामाबाद नगर पंचायत पिछले 2 महीने से डेंगू के चपेट में आया हुआ है।कोई सुधार नहीं हो रहा है।स्वास्थ्य टीमें कई बार कस्बे में कैंप कर चुकी है लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है।वार्ड 9 का कोई घर ऐसा नहीं बचा है जिसके घर का प्रत्येक व्यक्ति अस्पताल में नहीं भर्ती है ।हर वार्डो की दशा बहुत दयनीय बनी हुई है।हर वार्ड के लोगों के घर के सदस्य बीमार होकर ठीक होकर अस्पताल से वापस आ रहे है तो दूसरे लोग अस्पताल जा रहे हैं। यही क्रम चल रहा है।पिछले 2 महीने से ऊपर हो गया है कोई सुधार नहीं हो रहा है स्वास्थ्य टीमें भी अब नदारद दिखाई दे रही है नगर पंचायत भी सफाई के मामले में जीरो साबित हो रहा है।त्राहि त्राहि मची हुई है डेंगू से कस्बे वासी परेशान लाचार हो गए हैं प्रशासन भी आंख बंद करके बैठा हुआ है।



