Azamgarh news:तीन दिन से हो रही बारिश से किसानों का भारी नुकसान

Heavy losses to farmers due to rain for three days

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद/आजमगढ़ । तीन दिन से हो रही बारिश से किसानों का भारी नुकसान हुआ है।बुवाई व कटाई के मौसम मे बारिश होने से जहां आलू चना मटर सरसों की बोए गये खेत मे पानी भर जाने से फसलो के बीज सड़ जायेंगे । किसानों को फिर से आलू चना मटर सरसों की बुवाई करनी पड़ेगी जिससे किसानों को दोबारा खर्च करना पड़ेगा वही धान की पकी हुई फसले तेज हवा के कारण खेतो मे गिर रही है। वही धान की कटी हुई फसल पानी से निकाल कर किसान बाहर रख रहे है। श्रीकांतपुर के बालचंद यादव,विक्रम यादव, यारी के पूरा शंकर यादव,वजीरमल पुर के किसान कपिल यादव,त्रिभुवन यादव,रामब्रिज यादव, स्टारमर गंज के भूतपूर्व प्रधान मेवा लाल पासवान,इंदल पासवान, अ सनी ग्राम सभा के प्रधान गुड्डू यादव, लल्ला यादव सहित आदि गांव के किसानों ने बताया कि धान की कटी हुई फसल पानी मे डूबने से अंकुरित होने का डर बना हुआ है। अंकुरित हो जाने पर सारा धन खराब हो जाएगा जिसका चावल नहीं बन सकता। सारा धान सड़ जाएगा। कोमल यादव ने बताया की ज्वादा बारिस होने से अब आलू की खेती पिछड जायेगी। बारिश होने के कारण सब्जियों की नर्सरी भी प्रभावित हो रही है । रामबृक्ष यादव ने बताया कि बारिस व तेज हवा के कारण धान की फसले खेतो मे गिर जाने से काफी नुकसान हो रहा है ।श्रीकांत मौर्या ने बताया कि बारिस से धान व गेहूं की फसलो के नुकसान के साथ- साथ सब्जी खेती भी प्रभावित हो रही है। गोभी की अगली फसल मे फूल फटने लगे है जिससे गोभी की रोपाई करने वाले किसानो को भारी मात्रा मे नुकसान का सामना करना पड़ेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button