Deoria news:जी एम अकादमी द्वारा विज्ञान एवं कला, प्रदर्शनी का आयोजन 6 नवंबर को
जी.एम. एकेडमी, द्वारा विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन 6 नवंबर को
देवरिया।
जी.एम. एकेडमी, बरहज को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि विद्यालय परिसर में गुरुवार, 06 नवम्बर 2025 को भव्य विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनशीलता, नवाचार एवं वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना है, साथ ही उन्हें अपनी कलात्मक एवं वैज्ञानिक प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत आँजनेय जी महाराज, आश्रम बरहज द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे विपिन द्विवेदी (उप-जिलाधिकारी, बरहज)विशिष्ट अतिथियों में शामिल हैं श्री राजेश चतुर्वेदी (क्षेत्राधिकारी, बरहज) एवं श्रीमती श्वेता जायसवाल (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बरहज)।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयार किए गए विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल, नवाचारी प्रयोग एवं रचनात्मक कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जाएँगी। अभिभावकों एवं स्थानीय समुदाय के सदस्यों से सादर अनुरोध है कि वे इस अवसर पर पधारकर जी.एम. एकेडमी के नवोदित प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें।
जी.एम. एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. श्री प्रकाश मिश्रा ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की“विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी हमारे विद्यार्थियों को चिंतनशील बनने, रचनात्मक रूप से कार्य करने और कक्षा से बाहर नई खोज करने का अवसर प्रदान करती है। जी.एम. एकेडमी में हम समग्र विकास को प्रोत्साहित करने में विश्वास रखते हैं, और ऐसेआयोजन हमारी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।”
*निदेशिका, डॉ. सम्भावना मिश्रा ने कहा कि“रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच एक-दूसरे के पूरक हैं। हमारे विद्यार्थियों ने अपने विचारों को साकार रूप देने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य किया है, और मुझे विश्वास है कि यह प्रदर्शनी सभी आगंतुकों को प्रेरित करेगी।”
प्रधानाचार्य, डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा“यह प्रदर्शनी मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि नवाचार, टीमवर्क और कल्पनाशीलता का उत्सव है। मैं सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई देता हूँ और सभी से आग्रह करता हूँ कि वे हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा का साक्षी बनने अवश्य पधारें। जी.एम. एकेडमी का प्रबंधन, शिक्षकमंडल एवं विद्यार्थी वर्ग सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों एवं आगंतुकों का हार्दिक स्वागत करते हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सादर आमंत्रण देते हैं।



