Azamgarh news :03 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को किया गिरफ्तार
03 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
निजामाबाद थाने के व0उ0नि0 सविन्द्र राय, थाना निजामाबाद द्वारा थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह के प्रस्ताव पर श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ एवं श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के अनुमोदन उपरान्त गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
उक्त प्रस्ताव मु0अ0सं0 464/24 धारा 70(1), 352, 351(3) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट थाना निजामाबाद के अभियुक्तगण द्वारा पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले संगठित गिरोह के विरुद्ध किया गया था। गैंग का संचालन गैंग लीडर राजकुमार गौंड पुत्र छांगुर गौंड निवासी रेवरा परवेजपुर थाना निजामाबाद द्वारा किया जाता था।
गैंग के सदस्य —
01. राजकुमार गौंड पुत्र छांगुर गौंड निवासी रेवरा परवेजपुर थाना निजामाबाद
02. संदीप गौंड पुत्र राम जियावन गौंड निवासी छोटी कोरौली थाना सरायमीर, आजमगढ़
03. संतोष गौंड पुत्र छोटेलाल गौंड निवासी रेवरा परवेजपुर थाना निजामाबाद, आजमगढ़ के विरुद्ध मु0अ0सं0 369/25 धारा 2(ख)(1)/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना निजामाबाद पंजीकृत किया गया।आज दिनांक 01.11.2025 को प्रभारी थानाध्यक्ष/व0उ0नि0 सविन्द्र राय मय हमराह टीम थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था एवं तलाश वांछित अभियुक्तों में मामूर थे। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तगण सेंटरवा तिराहा पर मौजूद हैं। इस सूचना परु पुलिस द्वारा घेराबंदी कर समय लगभग 08.45 बजे हिरासत में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



