Azamgarh news :क्षेत्राधिकारी कार्यालय बुढ़नपुर का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया का औचक निरीक्षण
क्षेत्राधिकारी कार्यालय बुढ़नपुर का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया का औचक निरीक्षण

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 01 नवम्बर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय, बुढनपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यालय के अभिलेख, आगंतुक पंजिका, अपराध रजिस्टर, जनशिकायत रजिस्टर, कार्यालय परिसर की स्वच्छता एवं रिकॉर्ड संधारण आदि का अवलोकन किया गया। उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों के समुचित रख-रखाव, लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण तथा जनसामान्य से आने वाली शिकायतों के संवेदनशीलता के साथ समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि पुलिस कार्यालय जनता से सीधा संवाद का माध्यम है, अतः इसकी कार्यप्रणाली पारदर्शी, समयबद्ध एवं जनहितैषी होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय स्टाफ को अपने कार्यों में शुचिता, अनुशासन एवं जिम्मेदारी बनाए रखने के निर्देश भी प्रदान किए गए।



