Azamgarh news :संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा नये कानूनों पर “पुनश्चर्या” कार्यक्रम का आयोजन
संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा नये कानूनों पर “पुनश्चर्या” कार्यक्रम का आयोजन

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 01 नवम्बर 2025 को संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री शमशाद अहमद द्वारा उनकी टीम सहित जनपद आजमगढ़ के समस्त विवेचकों को नये लागू हुए तीनों आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) — के संबंध में “पुनश्चर्या” कार्यक्रम गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद के सभी विवेचक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े तथा नये कानूनों के प्रमुख बिंदुओं, उनके व्यावहारिक प्रयोग एवं विवेचना से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। युक्त निदेशक अभियोजन श्री शमशाद अहमद द्वारा प्रतिभागियों को नये कानूनों की गहन समझ विकसित करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया, जिससे भविष्य में विवेचना कार्य अधिक प्रभावी एवं विधिक रूप से सुदृढ़ हो सके। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी विवेचकों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की और इसे अत्यंत उपयोगी बताया।



