Gazipur Gazipur News : गाजीपुर में यातायात माह का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान शुरू News : 1 लाख रूपये रंगदारी वसूलने के मामले में भाजपा नेता मन्नू बिंद गिरफ्तार : भारी वर्षा से धान सहित फसलें बर्बाद — सीपीआई(एम) ने मुख्यमंत्री से किसानों को 30 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की उठाई मांग
Traffic month begins in Ghazipur, awareness campaign for road safety begins
Gazipur News : गाजीपुर में यातायात माह का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान शुरू
गाजीपुर। लोगों की जीवन सुरक्षा के साथ ही सुरक्षित यात्रा करने और हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 1 नवंबर को यातायात माह नवंबर का अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद और एडीएम वित्त राजस्व दिनेश कुमार ने पुलिस ऑफिस से फीता काटकर और रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।
सड़क हादसों में मृत्यु दर पर लगाम लगाने को लेकर शुरू किया गया यातायात मां लोगों के लिए एक संजीवनी साबित होगा क्योंकि इस महीने में यातायात पुलिस के द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को उनके जीवन के सुरक्षा को लेकर हेलमेट पहनना क्या सीट बेल्ट लगाने के साथ ही अन्य बहुत सारे नियमावली का पालन करना सिखाएगा जिससे लोग सुरक्षित यातायात कर सकुशल अपने घर वापस आ सकते हैं.
इस कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद अब यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा गोष्टी, नुक्कड़ नाटक व विद्यालयों में पंपलेट बाटकर जागरुक करेगी। जागरूकता के साथ ही सड़क पर यातायात नियमों का पालन न करने पर दंड स्वरूप चालान भी काटा जाएगा, जागरूकता के बाद भी नियम का पालन न करना लोग अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करेंगे।
अपर जिला अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शासन की भी मनसा है कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लाया जाए और इसी को देखते हुए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इस कार्यक्रम के प्रति यदि लोग थोडे भी लोग जागरूक हुए तो आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में मौत की संख्या में कमी आ सकती है।



