Gazipur News : संपूर्ण समाधान दिवस: 294 शिकायतों में 26 का हुआ मौके पर निस्तारण
Sampoorna Samadhan Diwas: 26 out of 294 complaints were resolved on the spot.
Gazipur News : संपूर्ण समाधान दिवस: 294 शिकायतों में 26 का हुआ मौके पर निस्तारण
जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस
गाजीपुर। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम तहसील जमानियां में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता अविनाश कुमार ने तहसील सभागार में की। इस दौरान कुल 55 शिकायतें/प्रार्थनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
जनपद की सातों तहसीलों से प्राप्त सूचना के अनुसार, सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 294 शिकायतें/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 26 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और तत्काल निस्तारण योग्य प्रकरणों का समाधान कराया। वहीं अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
तहसीलवार स्थिति :
तहसील सदर में 55 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें कोई निस्तारण नहीं हो सका।
मुहम्मदाबाद में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में 41 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का मौके पर निस्तारण हुआ।
जखनियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 70 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का निस्तारण किया गया।
कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 26 शिकायतें आईं, जिनमें से 3 मामलों का निस्तारण हुआ।
सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 24 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 3 का निस्तारण किया गया।
सेवराई तहसील में तहसीलदार की अध्यक्षता में 23 शिकायतें आईं, जिनमें से 3 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के दौरान पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीनी और आपसी विवादों को गंभीरता से लेते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर उनका निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए।
उन्होंने तहसील के लेखपालों को यह भी निर्देशित किया कि छोटे-छोटे प्रकरणों का तुरंत समाधान करें, ताकि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, उपजिलाधिकारी जमानियां, तहसीलदार जमानियां, क्षेत्राधिकारी जमानियां सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



