मण्डलीय समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी भदोही ने जनपद के विकास कार्यों का प्रस्तुत किया खांचा
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। लोकसभा निर्वाचन आचार संहिता समाप्ति के उपरांत शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों से संबंधित मंडलीय समीक्षा बैठक मंडलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में कार्यालय आयुक्त सभागार मिर्जापुर में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन,मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी (वि/रा.) कुंवर वीरेंद्र मौर्य ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने जनपद भदोही से संबंधित विभिन्न विकासात्मक व कानून व्यवस्था के आयामों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने मण्डलायुक्त को जनपदवासियों के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।