जबलपुर में अमित बघेल पर हुई FIR दर्ज

जबलपुर में आज जबलपुर संस्कारधानी में सिंधी समाज ने भारी व्यापक आक्रोश दिखाते हुए हजारों की संख्या में एकत्रित होकर विगत दिवस रायपुर में अमित बघेल द्वारा झूलेलाल भगवान सिंधी समाज के इष्ट भगवान पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके विरोध में आज समूचा सिंधी समाज सड़क पर उतरकर अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर लामबंद हुआ एवं सिंधी धर्मशाला में एकत्रित होकर रैली के माध्यम से घंटाघर पहुंचे शहर के विभिन्न मार्गो से होकर जहां पर जिला प्रशासन के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया इस अवसर पर केंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी की उपस्थित रहे तथा सदर व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश केसरवानी तथा मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर अजय वाधवानी ,एड उमेश पारवानी,विनय रोहानी,एड जय सचदेवा,डा जय रोहानी,एड रोशन मंध्यानी,भगत राम बुधरानी,योगेश नेचलानी, आनंद बहरानी ,अशोक मेथवानी ,शंकर बेलानी ,राज खत्री ,सुशील आडवाणी,सचिन नोतनानी,वरुण गिलानी,यश रत्नानी,हरीश सीरवानी, विनय आहूजा ,अमित टेकवानी , दिनेश हीरानी ,साजन रतनानी तथा 3000तीन हज़ार से अधिक की तादाद में सिंधी समाज की लोग़ एकत्रित रहे,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



