Gazipur News : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, गाजीपुर, वाराणसी और सैदपुर में श्रद्धालुओं ने किया स्नान-दान
Crowds of devotees gathered at the Ganga Ghats on Kartik Purnima; devotees bathed and donated in Ghazipur, Varanasi and Saidpur.
Gazipur News : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, गाजीपुर, वाराणसी और सैदपुर में श्रद्धालुओं ने किया स्नान-दान
गाजीपुर, 04 नवम्बर
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज गंगा तटों पर श्रद्धा और आस्था का सागर उमड़ पड़ा। गाजीपुर, वाराणसी, सैदपुर सहित समूचे पूर्वांचल के घाटों पर सुबह भोर से ही लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
गाजीपुर शहर के मोहम्मदाबाद, गोराबाजार, सरजू घाट, ददरीघाट, शीतला घाट तथा सैदपुर के गंगा पुल घाट पर तड़के से ही श्रद्धालु स्नान-दान के लिए उमड़ पड़े। घाटों पर “हर हर गंगे” और “गंगा मैया की जय” के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिलाएं पारंपरिक परिधान में दीपदान करती दिखीं, वहीं युवा और वृद्ध श्रद्धालु स्नान के उपरांत गंगा पूजन-अर्चन एवं दान-पुण्य में लीन रहे।
गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों, हनुमान मंदिरों और विष्णु धामों में जाकर दर्शन-पूजन किया। गाजीपुर शहर के महादेवनाथ मंदिर, रामलीला मैदान स्थित शिवालय, और नंदगंज के प्राचीन मंदिरों में सुबह से लंबी कतारें लगी रहीं।
इसी क्रम में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, पंचगंगा घाट और राजघाट पर भी आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। भोर से ही गंगा के तट दीपों से आलोकित हो उठे और स्नानार्थियों का तांता देर रात तक जारी रहा।
सैदपुर के त्रिवेणी संगम घाट पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ गोदान, अन्नदान और दीपदान की परंपरा निभाई। प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं स्वच्छता के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और भगवान विष्णु-शिव की उपासना से समस्त पापों का नाश होता है तथा घर में सुख-समृद्धि और मंगल की वृद्धि होती है।
इस दिन गंगा स्नान, दीपदान और दान-पुण्य की परंपरा को निभाने के लिए श्रद्धालु गंगा तटों पर भोर से ही एकत्रित हुए और देर रात तक पूजा-अर्चना में लीन रहे।



