सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता:लुटेरी दुल्हन गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार,90 हजार नकद और बोलेरो वाहन बरामद

Sonbhadra Police got a big success: A member of the robber bride gang was arrested, 90 thousand cash and a Bolero vehicle were recovered.

रिपोर्ट:रोशन लाल, सोनभद्र

आजमगढ़:अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। थाना म्योरपुर पुलिस ने “लुटेरी दुल्हन गैंग” के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से ₹90,000 नकद तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (UP64Q3123) बरामद किया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवननाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के नेतृत्व तथा थानाध्यक्ष म्योरपुर कमल नयन दूबे की टीम द्वारा की गई।

 

घटना का विवरण

राजस्थान के जालौर निवासी रमेश कुमार पुत्र अजुबा राम ने आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर थाना म्योरपुर में मुकदमा संख्या 143/25 धारा 316(2), 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज हुआ। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर धाराओं में 309(1), 115(2), 352, 351(3) एवं 317(2) की वृद्धि की गई।7 नवंबर को पुलिस ने आरोपी कृष्णानंद मौर्य (उम्र 28 वर्ष) निवासी बहुआरा, थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह “लुटेरी दुल्हन गैंग” का सक्रिय सदस्य है।

गिरोह का तरीका

 

आरोपी ने बताया कि राजस्थान निवासी मुख्य सरगना राजू माली शादी के नाम पर लोगों को अपने जाल में फँसाता था। गिरोह नकली विवाह कराता, फिर वर पक्ष से मोटी रकम और जेवर हथिया कर फरार हो जाता।

पीड़ित रमेश कुमार के मामले में भी गिरोह ने इसी तरह धोखाधड़ी की।

29 अक्टूबर 2025 को आरोपीगण ने पीड़ित की शादी माया घसिया की बेटी रानी से बोलेरो में ही कराई। इसके बाद उसे छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठाकर रॉबर्ट्सगंज-लोढ़ी टोल प्लाजा से आगे सुनसान स्थान पर ले गए और उससे ₹10,000 नकद, सोने का मंगलसूत्र व चांदी की पायल लूटकर फरार हो गए।अभियुक्त ने स्वीकार किया कि इससे पहले भी गिरोह राजस्थान के कई लोगों के साथ ऐसे फर्जी विवाह कर लूटपाट कर चुका है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button