Mau News:आजमगढ़ एंटी करप्शन टीम ने मऊ में दरोगा को 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा
घोसी । मऊ।जनपद मऊ के हलधरपुर थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक को शुक्रवार को आजमगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने घूस की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लोगों का कहना है एक मामले की विवेचना में आरोपित का नाम निकालने के बदले में मांगे गए एक लाख रुपए की रिश्वत में से बीस हजार रूपए लेते हुए दरोगा को दबोचा गया। इस घटना ने पुलिस एवं थाने में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हलधरपुर थाने के छिछोर ग्राम पंचायत के चिनोरा गांव निवासी एक व्यक्ति की बिलौंझा तरवाडीह में एक जमीन है। जिसके सीमांकन को लेकर उनका कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था। इस मामले में कई बार पैमाइश हो चुकी थी। किंतु मामला हल नहीं हो पा रहा था।परेशान वादी ने पक्की पैमाइश करवा कर उसका सीमांकन करवा दिया। इससे खार खाए प्रतिवादी पक्ष ने थाने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।जिसकी विवेचना चल रही थी। इसी मामले में विवेचना अधिकारी के रूप में तैनात एसआई अजय कुमार सिंह ने वादी से उसके पक्ष के कुछ लोगों का नाम निकालने के बदले रिश्वत की एक बड़ी से रकम मांगी थी। सूत्रों की मानें तो उसमें से कुछ पैसे उन्होंने ले भी लिए थे। किंतु लगातार प्रताड़ना से तंग आकर वादी ने एंटी करप्शन टीम को उक्त दरोगा के घूसखोरी की सूचना दिया। टीम ने इस मामले में जाल बिछाया और दरोगा को थाने के बाहर रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई का की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस लिया तो क्षेत्र में थाना पुलिस की कार्यप्रणाली एवं उसमें बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। वैसे लोगों का यह है भी कहना है कि इस मामले के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली में कितना सुधार होगा यह भविष्य के गर्भ में है।



