Deoria news:श्रीमद् भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा
श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा।
देवरिया।
बरहज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत विस्तारित पचौहा, वार्ड से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की भव्य शोभायात्रा निकली जो मोहन सिंह सेतु के पास पहुंचकर जल भरकर पुनः कथा स्थल पर वापस लौटी कलश यात्रा के दौरान बादन यंत्रों, के साथ-साथ डीजे पर भक्ति भाव की गीत बज रहे थे शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों द्वारा जय श्री राम हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा यज्ञ के मुख्य यजमान बनवीर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुरसती देवी, भागवत की पुस्तक सर पर रखकर आगे आगे चल रहे थे वही यज्ञ के मुख्य कथावाचक आचार्य, नीतीश त्रिपाठी वाराणसी एवं पचौहा के श्रद्धालु भक्तजन इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए शोभायात्रा में मुख्य रूप से धनंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू, राम प्रताप सिंह, रत्नेश सिंह ,कृष्ण मुरारी सिंह, वशिष्ठ मिश्रा, आलोक सिंह, श्री नेत रंजन सिंह ,मोनू सिंह, समीर सिंह, उदय प्रताप सिंह उर्फ डिंपू सिंह, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



