Azamgarh News: मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र मे गोशाला निरीक्षण करने पहुंचे जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार

मार्टिनगंज आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के मार्टिनगंज तहसील मे बीते दिनो प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला गौ सेवा आयोग द्वारा गोशाला का निरीक्षण किया गया इस दौरान कई पशू मरे पडे मिले ठंड से बचाव के लिए भी कोई व्यवस्था नही दिखी पशुओं के खाने का चारा भी नही था रजिस्टर मे 346 पशू अंकीत था मौके पर 290 गोवंश मिले जिसमें से कुछ पशू मरे पाये गये थे वही जब जिलाअधिकारी रविन्द्र कुमार के पास सुचना पहुची तो आज जिलाअधिकारी ने खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया पशुओं के बारे मे जानकारी लिए लेकीन सही जानकारी न मिल सकी जिसपर ओ नाराज दिखे राम सुआरथ राजभर ने दिदारगंज थाने मे तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई के लिए कहा जिस पर अधिसाशी अभीयन्ता के विरूद्ध मामला भी दर्ज़ कर लिया गया है और मामले की जांच सि आर ओ आजमगढ़ के द्वारा कराई जा रही है इस अवसर पर शिकायत कर्ता राम स्वारथ राजभर, राणा सिंह, अरूणाकर सिंह हैप्पी, सतेन्द्र मिश्रा,


