Azamgarh News: अजमतगढ़ में चमकी गौशाला, तो जीयनपुर में दिखी लापरवाही,  SDM की दो टूक चेतावनी!

अजमतगढ़,आजमगढ़

आजमगढ़ ज़िले में दो नगर पंचायतों की गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण प्रशासनिक अफसरों ने किया और नज़ारा दोनों जगह बिल्कुल अलग रहा।

अजमतगढ़ नगर पंचायत में पहुंचे एसडीएम बुढ़नपुर अभय राज पाण्डेय* ने जब चारा घर, भूसा घर और गौशाला परिसर का निरीक्षण किया तो साफ-सफाई और व्यवस्थाएं देखकर संतुष्ट नज़र आए। उन्होंने मौके पर कहा कि नगर पंचायत ने गौशाला की व्यवस्था उदाहरणीय ढंग से संभाल रखी है, और उनकी खुले मंच से सराहना भी की।वहीं, जीयनपुर नगर पंचायत की गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे सगड़ी न्यायिक एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव* को वहां कुछ कार्य अधूरे मिले। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं देखकर उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन को कड़ी हिदायत दी और कहा कि गौशाला की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।दो निरीक्षणों के इस फर्क ने साफ कर दिया जहां ईमानदारी से काम हुआ, वहां सराहना मिली; और जहां कोताही रही, वहां चेतावनी सुननी पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button