बिजली के रेट बढ़ाये जाने से आमजन मानस से विधुत मंडल के खिलाफ बिजली दरों को कम कराने खोला मोर्चा
Due to increase in electricity rates, common people started a movement against the Electricity Board to reduce electricity rates

जबलपुर :जिस तरह बढ़ती हुई महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ी है इस प्रकार इस साल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी बजट में बिजली के दामों को आमजन को ध्यान न रखते हुए बढ़ा दिए गए हैं उससे छोटे और मिडिल क्लास लोगों की थाली से निवाला छीनने का काम जो मध्य प्रदेश सरकार ने किया है इसके विरोध में विद्युत मंडल की बिजली रेट के बढ़े हुए दामो से परेशान आम जन मानस के द्वारा घंटाघर में विरोध प्रदर्शन किया गया और बिजली बिलों को कम कराने की मांग मध्यप्रदेश सरकार से की गई।
जबलपुर से वाजिद खान रिपोर्ट



