Mau News:मऊ जंक्शन पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।
मऊ।वाराणसी । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 चलाया जा रहा है, जिसके द्वारा पेंशनरों या पारिवारिक पेंशनरों के लिये जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल एवं आसान बनाया जा रहा है।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल, लेखा विभाग के पेंशन अनुभाग द्वारा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान 4.0पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपिंग 4.0) के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के प्रसार हेतु मऊ रेलवे स्टेशन पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 28 पेंशनरों ने भाग लिया जिनमें से सभी पेंशनरों का डीएलसी जारी किया गया । पेंशनरों के बीच पम्पलेट वितरित करते हुए उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया।
कार्यशाला में विकासकुमारपाण्डेय, लेखाकार ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी ) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह तकनीक विशेष रूप से अशक्त एवं वृद्ध पेंशनरों के लिए अत्यंत ही उपयोगी है, क्योंकि वे इसके माध्यम से बिना बैंक गए अपने जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में आशीष चौधरी,लेखाकार ने उपस्थित पेंशनरों को फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का डेमो प्रदर्शित कर प्रशिक्षण दिया गया तथा लेखा विभाग के पेंशन अनुभाग के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र को इस तकनीक के माध्यम से दर्ज किए गए एवं 28 पेंशनरों का डिजिटल लाइफ सर्टीफिकेट बनाया गया।
अब पेंशनर स्मार्टफोन के माध्यम से जीवन प्रमाण ऐप एवं ‘‘आधारफेस आर.डी. (अर्ली एक्सेस) एप्लिकेशन के माध्यम से घर बैठे, बिना बैंक जाए और पूर्णतः पेपरलेस तरीके से अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
ज्ञातव्य हो की डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को सरकार ने “जीवन प्रमान”पोर्टल ऐप के माध्यम से लागू किया है। इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण पत्र एक बार बन जाने के बाद यह सीधे पेंशन वितरण एजेंसी (PDA) तक पहुँच जाता है। पेंशनर्स को हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। पहले हर वर्ष पेंशनर्स को बैंक या कार्यालय जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता था किन्तु अब सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को, डिजिटल रूप से जमा करने का विकल्य उपलब्ध कराकर काफी सुगम बना दिया गया है। इसे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमान) कहा जाता है। यह 100 प्रतिशत पेपरलेश और सुरक्षित प्रक्रिया है, जिसे घर पर बैठे ही मोवाइल,कंप्यूटर एवं इंटरनेट के माध्यम से पेंशनर द्वारा स्वयं ही किया जा सकता है । जीवन प्रमान ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे। जनरेटलाइफसर्टिफिकेट” पर क्लिक करें। पेंशनर का नाम, पीपीओ नंबर, बैंक नाम आति भरें। आधार आधारित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करें (आधार फेस आरडी सफल होने पर लाइफ सर्टिफिकेट आईडी प्राप्त होगी। यह प्रमाण पत्र आपके विभाग और बैंक में स्वतः भेज दिया जाता है।



