आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य फाइनल सम्पन्न, लॉ फ़ैकल्टी बनी विजेता
Volleyball tournament concludes with grand finale at Shibli National College, Law Faculty emerges winner

Azamgarh news:
शिब्ली नेशनल कॉलेज:आज़मगढ़ :15 नवंबर: शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री शरफ़ुद्दीन साहब (ककरेहटा) तथा मोहम्मद ज़ाहिद (प्रधान, मंज़ीरपट्टी) उपस्थित रहे।कार्यक्रम में आगमन पर दोनों अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया तथा प्राचार्य ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल भावना और अनुशासन का संदेश दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन समारोह में उनके साथ गेम्स सेक्रेटरी डॉ. आसिम खान, वॉलीबॉल प्रेसीडेंट डॉ. मोकर्रम अली, प्रो. मोहम्मद खालिद, प्रो. अफ़ज़ाल, डॉ. ज़ुबैर अहमद, तथा डॉ. इब्राहिम, डॉ. ज़फ़र आलम भी उपस्थित रहे।आज का रोमांचक फाइनल मैच लॉ फ़ैकल्टी और आर्ट्स फ़ैकल्टी के बीच खेला गया, जिसमें लॉ फ़ैकल्टी ने कड़े मुकाबले में आर्ट्स फ़ैकल्टी को पराजित किया और विजेता बनी।कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।



