Azamgarh news:ग्लोबल मुद्दों पर छात्रों की दमदार भागीदारी,शिब्ली नेशनल कॉलेज में MUN 1.0 संपन्न
Strong student engagement on global issues-MUN 1.0 concludes at Shibli National College

आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज के विधि विभाग द्वारा मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) 1.0 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “रूस–यूक्रेन संघर्ष: मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की जाँच और समाधान” रखा गया, जिसमें विधि विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधि बनकर वैश्विक मुद्दों पर गहन एवं विचारपूर्ण चर्चा में भाग लिया।यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफसर अली के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. काज़ी नदीम आलम ने की तथा संचालन प्रो. खालिद शमीम द्वारा किया गया।प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया और आयोजकों व प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विधि विभाग न केवल महाविद्यालय में, बल्कि पूरे आज़मगढ़ में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। विभाग के योगदान को रेखांकित करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विभाग के ये सक्रिय विद्यार्थी भविष्य में महाविद्यालय का नाम और अधिक रोशन करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश कुमार सिंह, प्रेसीडिंग ऑफिसर, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, आज़मगढ़, ने शिरकत की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कॉलेज एवं विधि विभाग को इस उपयोगी एवं प्रभावी आयोजन के लिए बधाई दी और छात्रों को ऐसे मंचों पर सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं।कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों एवं आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। MUN 1.0 को सफल बनाने में सभी का सहयोग सराहनीय रहा।



