Deoria news:सड़क बिजली नाली पानी दो वरना कुर्सी खाली करो

सड़क बिजली नाली पानी दो वरना कुर्सी खाली करो।
देवरिया।
नगर पंचायत लार के इंदिरा वार्ड में 15 वर्षों से सड़क नाली बिजली पानी की मांग होती चली आ रही जबकि सन 2012 सन 2017 सन 2023 में टेंडर हुआ मगर इन तीनों कार्यकाल में नगर पंचायत के जिम्मेदारों की नाकामी के वजह से सड़क नाली और बिजली उस मोहल्ले तक नहीं पहुंच सकी कई बार उच्च अधिकारियों से गुहार लगाया गया मगर नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और आज मजबूरन उस मोहल्ले की महिलाएं व अन्य लोगो के साथ नगर पंचायत लार पर प्रदर्शन करने को बाध्य हुए
प्रदर्शन के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्री बृजेश गुप्ता जी उपस्थित रहे हमने उनको एक हफ्ते का मल्टीमेटम दिया की समस्याओं का समाधान कर दिया जाए मगर अधिशासी अधिकारी महोदय ने 15 दिन का समय माँगा की 15 दिन के अंदर मै कार्य लगवा दूंगा अगर कार्य नहीं लगा तो 15 दिन बाद महिलाओं का साथ नगर पंचायत लार पर धरना देने को बाध्य होऊंगा जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी
साथ मे उपस्थित चंदा देवी, अंबे देवी, पूनम देवी, गुड्डी देवी, दुर्गावती देवी, सीता देवी, पूनम यादव, गुड्डी यादव, मीरा देवी, कांति देवी, कुसुमावती देवी, रीना देवी, अमलावती देवी, कमलावती देवी,लल्लन दुबे यह सभी लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button