Azamgarh news:शिब्ली नेशनल कॉलेज में शिब्ली डे का भव्य आयोजन, कुलपति प्रो.संजीव कुमार रहे मुख्य अतिथि
Shibli National College celebrated Shibli Day in a grand manner, with Vice Chancellor Prof. Sanjeev Kumar as the chief guest.


आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में शिब्ली डे का भव्य आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ के कुलपति प्रो. संजीव कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष जनाब अबूसाद अहमद शम्सी एवं प्रबंधक जनाब अतहर रशीद ख़ान ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता द आज़मगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी, आज़मगढ़ के अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने की।कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर डॉ. आसिम ख़ान के निर्देशन में मुख्य अतिथि को गेस्ट ऑफ ऑनर प्रदान कर की गई। इसके पश्चात कारी मुहम्मद आसिफ़ ने तिलावत-ए-कुरआन पेश कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की एवं सभी अतिथियों स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बीएससी की छात्रा इरम ज़हीर ने अंग्रेज़ी भाषा में अपने विचार व्यक्त किए। इसके उपरांत एमए उर्दू की छात्रा ज़ुनैरा असरार ने अल्लामा शिब्ली नौमानी की ग़ज़ल प्रस्तुत की।शिक्षकों की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए बी.एड. विभाग की शिक्षक डॉ. सीमा सादिक़ ने अल्लामा शिब्ली नौमानी के जीवन और योगदान पर अपने विचार रखे। अंग्रेज़ी विभाग के प्रो. सरफ़राज़ नवाज़ ने शायरी के माध्यम से अल्लामा शिब्ली को याद किया। जबकि इतिहास विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. अलाउद्दीन खान ने शिब्ली कॉलेज और अल्लामा शिब्ली के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सुंदर उत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई। किसी महाविद्यालय में केवल औपचारिक शिक्षण पर्याप्त नहीं, बल्कि खेल, वाद-विवाद एवं निबंध लेखन जैसी पाठ्येतर गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शिब्ली कॉलेज की विशेषता है कि यहाँ इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहते हैं। अंत में उन्होंने संस्थान की उन्नति के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।कार्यक्रम के दौरान पुस्तक विमोचन भी किया गया। इसमें उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद ताहिर एवं फिजिक्स विभाग के डॉ. बिलाल उस्मानी की पुस्तकों का विमोचन कुलपति महोदय द्वारा किया गया।इस अवसर पर बेस्ट एकेडमिक डिपार्टमेंट के रूप में भूगोल विभाग तथा बेस्ट कीपअप डिपार्टमेंट के रूप में जीव विज्ञान विभाग को सम्मानित किया गया।साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, नेट–जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले 24 विद्यार्थियों, अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शोध-पत्र प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों तथा शिब्ली पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विजेताओं को पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई।अध्यक्षीय वक्तव्य में डॉ. शौकत अली ने महाविद्यालय की उपलब्धियों और सुनहरे इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि शिब्ली कॉलेज को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए उनकी कई आगामी योजनाएँ तैयार हैं। जल्द ही संस्थान में शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध-संवर्धन एवं आधुनिक सुविधाओं को और मज़बूत बनाने के दिशा में महत्वपूर्ण पहलें की जाएँगी।अंत में प्राचार्य प्रो. अफ़सर अली ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कुलपति महोदय, सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की तराना टीम द्वारा तराना ‘शिब्ली का ये चमन है’ प्रस्तुत करने तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. मोहम्मद खालिद एवं संयोजन डॉ. ज़र्रार अहमद व उनकी टीम ने किया।



