Deoria news:ग्रे स्वामियों को मार्ग से सामान हटाने की दी गई चेतावनी
गृह स्वामियों को , मार्ग से सामान हटाने की दी गई चेतावनी।
बरहज देवरिया।
राम जानकी मार्ग चल रहे निर्माण कार्य में सड़क पर रखे गए अवरोध को हटाने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर सुब्रमण्यम के तरफ से चेतावनी दी गई , मार्ग के पटरी से सामान 1 दिन के अंदर हटाले अगर नही हटाते हैं तो , पटरी पर रखे गए सामान के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी
राम जानकी मार्ग में मोहाव गांव से समक्ष पटरी पर कुछ लोग समान रखे हुए हैं जिसको हटाने के लिए भारद्वाज कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने राजेंद्र पाल को चेतावनी देते हुए बताया कि आप एक दिन के अंदर पटरी से अपना सामान हटाते नहीं तो मजबूर होकर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जबकि गृह स्वामी ने दो दिनों का समय मांगा है।
पुछे जाने पर प्रोजेक्ट मैनेजर सुब्रमण्यम ने बताया कि 10 दिसंबर 2024 को सभी के घरों पर जिलाधिकारी के द्वारा नोटिस चस्पा किया गया था जिसमें यह कहां गया था कि आप लोग 15 दिन के अंदर रास्ते की भूमि से अवरोध हटाले लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी रास्ते के पटरी पर कहीं-कहीं अवरोध हो गया है जिसको हटाने के लिए मेरे तरफ से लोगों से अनुरोध किया गया है उसके बाद भी यदि लोग नहीं हटते हैं तो उनके प्रति कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



