Deoria news:देवरिया जनपद के चार युवकों की मौत कानपुर में हुई गांव में इधर पसरा सन्नाटा
देवरिया जनपद के चार युवकों की मौत। गांव में पसरा सन्नाटा।
देवरिया। जनपद तरकुलवा थाना क्षेत्र के तवाककलपुर गांव के रहने वाले अमित कुमार बरनवाल मुद्रा अयोध्या संजू सिंह पुत्र फटे बहादुर सिंह दौड़ पुत्र यासीन अंसारी राहुल पुत्र लल्लन कानपुर में पनकी के इल्स कंपनी में बिल्डर का काम करते थे बुधवार की रात को संजू दौड़ अमित कुमार अरुण एवं नागेंद्र एक साथ भोजन करने के बाद अरुण और नागेंद्र दूसरे कमरे में जाकर सो गए अगले दिन सुबह जब अमित राहुल दाऊद, संजू के कमरे का फाटक नहीं खुला तो आसपास के लोग वहां पहुंचकर आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाबी आवाज वापस नहीं आया जिससे लोगों के मन में शंका पैदा हुई तब लोगों द्वारा फाटक तोड़कर अंदर जाकर देखा गया तो चारों की मौत हो चुकी थी इस बात की सूचना जब परिवार वालों को हुआ तो परिवार में कोहराम मच गया पूरे गांव में मातम छा गया मिली जानकारी के अनुसार परिवार के लोग इनका शव लेने के लिए, कानपुर के लिए निकल पड़े हैं।



