आजमगढ़:आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का हुआ जोरदार स्वागत

धर्मेंद्र यादव ने इंडिया गठबंधन को जिताने की किया अपील तो इंजीनियर सुनील कुमार यादव पूर्व प्रत्याशी गोपालपुर विधानसभा आम आदमी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को दिलाया जीत का भरोसा

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के गोपालपुर विधानसभा के महाराजगंज बाजार के पास स्थित नरोत्तमपुर गांव में एक मैरिज हॉल के सभागार में आम आदमी पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गोपालपुर विधानसभा के सुनील कुमार इंजीनियर ने इस मौके पर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन का मतलब यह है

 

 

 

कि आज जरूरत देश में सत्ता परिवर्तन की है चुनाव चल रहा है लोकसभा संसद के लिए आजमगढ़ सदर सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव जी सपा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं हम लोगों की जिम्मेदारी है कि एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर प्रत्येक घर में एक-एक मतदाताओं को माता बहनों को बड़े बुजुर्गों को विनम्रता पूर्वक भाजपा द्वारा की जा रही देश के साथ बंटवारे की बात संविधान मिटाने की बात आरक्षण हटाने की बात बेरोजगारी की बात अत्याचारी की बात महिला उत्पीड़न की बात और मुस्लिम विरोधी बात करके समाज में भेदभाव नफरत फैलाने की बात को समझाकर मतदाताओं से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने के लिए धर्मेंद्र यादव को वोट देने की बात करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतीथ के रूप में धर्मेंद्र यादव ने भी आम आदमी पार्टी के आयोजक इंजीनियर सुनील कुमार यादव सहित मौके पर उपस्थितआम आदमी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश कुमार यादव जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष कृपा शंकर पाठक सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगा।

 

 

 

वही धर्मेंद्र यादव के साथ क्षेत्रीय विधायक गोपालपुर नफीस अहमद जिला अध्यक्ष हवलदार यादव और मोहम्मद आरिफ साहब तथा समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके साथ थे। सभी लोगों ने एक साथ मिलकर इंडिया गठबंधन को पूरे भारत में जीताने की बात कही और कहा कि बहुत हो चुका अत्याचार अब न चलेगी यह सरकार।

Related Articles

Back to top button