Azamgarh news :यातायात माह के तहत 25 थानों में 2000 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलाया जागरूकता अभियान
यातायात माह के तहत 25 थानों में 2000 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलाया जागरूकता अभियान

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
यातायात माह नवम्बर 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 20.11.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार (IPS) के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपदभर में व्यापक सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसके क्रम में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में जिले के कुल 25 थानों द्वारा रात्रिकालीन सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिफ्लेक्टर टेप लगाने का विशेष अभियान संचालित किया गया।
अभियान के तहत जनपद में कुल 2000 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए तथा वाहन चालकों को रात्रि के समय दृश्यता बढ़ाने, दुर्घटना की संभावनाओं को कम करने एवं यातायात नियमों के पालन के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया।
आजमगढ़ पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसे स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहा गया। जनपद पुलिस आगे भी यातायात सुधार एवं जनसुरक्षा हेतु ऐसे कार्यक्रम संचालित करती रहेगी।



