Azamgarh news :25000हजार इनामियां गैंगस्टर हिस्ट्री सीटर पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार
25000हजार इनामियां गैंगस्टर हिस्ट्री सीटर पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 20.11.2025 को थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग एवं अपराधियों की तलाश की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जीयनपुर का ₹25000 इनामियां, हिस्ट्रीशीटर एवं शातिर अपराधी फकरे आलम उर्फ फकरू अपने एक साथी अमजद उर्फ भुचल्ला के साथ अवैध असलहे के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में सिल्वर रंग की मोटरसाइकिल से जीयनपुर की ओर आ रहा है। सूचना की सत्यता पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मुखबिर की निशानदेही पर केशवपुर जंगल तिराहा पर चेकिंग हेतु मुस्तैद हो गई। कुछ समय पश्चात दो व्यक्तियों की मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों अभियुक्त भागने लगे और घबराहट में मोटरसाइकिल सहित गिर पड़े। गिरते ही अभियुक्तों में से एक ने जोर से ललकारकर अपने साथी को पुलिस टीम पर फायर करने के लिए उकसाया। उसी दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा सीमित एवं नियंत्रित जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश फकरे आलम के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा जबकि उसका साथी अमजद उर्फ भुचल्ला मौके से फरार हो गया।
घायल अपराधी को पुलिस टीम द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल भेजा गया।



