Deoria news:तालाब में तैरता हुआ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव ।
देवरिया।
एक व्यक्ति का शव कसली पोखरे में उतरता देखा गया यह देख महिलाओं ने शोर गुल करना शुरू किया हल्ला सुन आसपास के लोग एकत्रित हो गए इसी में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पहचान करने में जुटी रही। कुछ देर बाद मृतक की पहचान कसली गांव निवासी राजेश राजभर 55 पुत्र स्वर्गीय शारदा राजभर के रूप में हुई है ,पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज मोर्चरी हाउस में भेज दिया।
बरहज थाना क्षेत्र के कसली निवासी राजेश राजभर रविवार की शाम पशुओं के लिए चोकर खरीदने के लिए पास के बाजार सतराव गए थे , तभी से आज तक उनका कहीं पता नहीं था , परिवार के लोग नातेदारी रिश्तेदारी तलाश करने में लग रहे लेकिन गुरुवार की शाम उनका शव गांव के ही पोखरे में उतरता मिला मृतक व्यक्ति को देख शौच करने के लिए गई महिलाओं ने जोर-जोर से हल्ला करना शुरू किया हो हल्ला सुन कर आसपास लोग एकत्रित होंगे इसी में किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घंटों तक मृतक की पहचान करने में जुटी रही। मृतक की पत्नी शिनाख्त करने के बाद पंचनामा बनाकर आंतरिक परीक्षण के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया । इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने बताया की प्रथम दृश्य तालाब में डूबने से मृत्यु हुई है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।



