Deoria news:दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली युवक की हालत गंभीर
दिन-दहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, युवक की हालत , गंभीर।
देवरिया ।
देवरिया। खामपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बड़ा मामला सामने आया, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 20 वर्षीय जाहिद अंसारी को गोली मार दी।
पेट में गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है, जबकि हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।


