Azamgarh news :डग्गेमारी एवं सड़क पर होने वाले अपराधों के विरुद्ध विशेषचलेगा तीन दिवसीय चेकिंग अभियान
डग्गेमारी एवं सड़क पर होने वाले अपराधों के विरुद्ध विशेषचलेगा तीन दिवसीय चेकिंग अभियान

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही है।
भंवरनाथ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान
01 चारपहिया वाहन सीज
05 व्यक्तियों का ई–चालान
करतालपुर तिराहा, थाना कोतवाली क्षेत्र में अभियान के अंतर्गत
02 ट्रैक्टर सीज
01 चारपहिया वाहन सीज
02 अवयस्क चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई
यातायात माह नवम्बर 2025 के अंतर्गत विशेष कार्यवाही
दिनांक 21.11.2025 को डॉ. अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात तथा शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में *थाना मुबारकपुर क्षेत्र के बनकट में स्थित टूटी पुलिया का NHAI के सहयोग से निर्माण कराया गया, जिससे मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके।
यातायात माह नवम्बर 2025 के दौरान यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।जनपद में सड़क सुरक्षा, अनुशासन एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।



