गाज़ीपुर:सीएम आवास में लाभार्थी से जालसाज ने मांगी पैसा, प्रधान प्रतिनिधि ने आरोप को बताया बेबुनियाद

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
जखनिया गाजीपुर ।जखनियां ब्लाक के बेलहरा गांव में दिव्यांग बुजुर्ग कन्हैया राम को सीएम आवास ग्राम प्रधान शिवकन्या देवी द्वारा दिलाया गया। जिसमें लाभार्थी का 75% आवास बन गया। शेष बिल्डिंग मटेरियल रखे हुए हैं। इसी दरमियान दो जालसाजों ने सीएम आवास लाभार्थी कन्हैया राम को सीएम आवास के निर्माण में पूछताछ करने के बाद उसने सीएम आवास को दो लाख चालीस हजार रुपए का आवास होना बताया। तथा शेष पैसा का भुगतान का आश्वासन दिया।इसके बाद आवास में प्रधान द्वारा पैसे लेने की बात का बीडीओ बनाया। इस सिलसिले में प्रधान प्रतिनिधि जेपी सिंह ने कहा कि आवास में पैसा नहीं लिया गया यह आरोप निराधार है। लाभार्थी को बरगलाकर वीडियो बनाकर वायरल किया गया है जो सरासर गलत है। सचिव नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि हर लाभार्थियों को आगाह किया गया है कि कोई भी बाहरी अराजक तत्व पैसे के डिमांड करता है तो तत्काल खंड विकास अधिकारी, जिला अधिकारी को सूचित करें ।लाभार्थी किसी को पैसा ना दें। एडीओ पंचायत राजकमल गौरव ने कहा कि कई ऐसे अराजक तत्व जो गांव में आवास के नाम पर पैसा वसूलने का काम करने की शिकायत आ थी। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लाभार्थियों को भी सतर्क किया गया है कि किसी को पैसे ना दे सरकार की योजनाएं हैं पूरी तरह से पारदर्शी बरती जाती है। कोई अराजकता जाता है तो उसकी सीधे शिकायत पुलिस थाने, खंड विकास अधिकारी को अवगत करवाएं।



