परतवाड़ा पोलिस ने किया तीन गांजे के तस्करों को गिरफ्तार
परतवाड़ा पोलिस स्टेशन अंतर्गत अषटामासिद्धि से कविठा मार्ग पर कार्यवाही
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
परतवाड़ा: पोलिस स्टेशन अंतर्गत अषटामासिद्धि से कविठा मार्ग पर कार में गांजे की खेप ले जाते हुए ग्रामीण पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा उनके पास से 3 किलो 110 ग्राम गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत ₹4 लाख42हजार500रुपये किमत पोलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताई गई है मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बुधवार की देर शाम अष्टामासिद्धि, से कविठा रोड पर की गई पकड़े गए तीन आरोपियों में अश्रेलेश गजानन साठे,वय2साल रहवासी अचलपुर , अंसार खान,महमूद खान,वय33साल, रहवासी परतवाड़ा, शेख साहिल शेख चांद ,वय 21साल रहेवासी मध्य प्रदेश बैतूल, कार में ले जा रहे थे गांजा एक कर में गांजा तस्करी होने की गुप्त सूचना परतवाड़ा पुलिस को मिली जिस पर पुलिस तुरंत एक्शन मूड में आ गई अस्थमा सिद्धि में कविता रोड पर ट्रिप लगाया इसी समय एक संदिग्ध कार टाटा इंडिगो कार क्रमांक एम एच 29 आर 54 54, कार निकलती हुई दिखाई दी, पुलिस ने उसे रोका और कार में सवार लोगों से पूछताछ की तथा कार की तलाशी ली इस तलाशी के दौरान कार की डिक्की में छुपीई गई गांजे की खेप पोलिस के हाथ लगी पुलिस ने यह माल जप्त कर आरोपीयो के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज किया गया है तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया यह कार्यवाही अमरावती ग्रामीण पोलिस अधीक्षक विशाल आनंद सिंगुरी, अपर पुलिस अधीक्षक, विक्रम साली, अचलपुर पोलिस उपाविभागिया अधिकारी अतुल कुमार नवगिरे के मार्गदर्शन में परतवाड़ा पुलिस स्टेशन के थानेदार संदीप चव्हाण, विट्ठल वाणी, सुधीर राउत,उमेश सावरकर गोपाल झटाले मनीष काटोलकर, शफीक शेख विवेक ठाकरे अनूप घुसे जीतेश बाबिल, घनश्याम तिरोडे, आदि ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया,