Gazipur News : गाजीपुर में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा शुरू, सीएमओ ने रैली व सारथी वाहन को दिखाया हरी झंडी
Gazipur News : गाजीपुर में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा शुरू, सीएमओ ने रैली व सारथी वाहन को दिखाया हरी झंडी
गाजीपुर । जिले में शनिवार से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरूआत जागरूकता रैली के साथ हुई। सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय ने रैली के साथ ही सारथी वाहन को झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि चार दिसंबर तक चलने वाले पखवाड़े की थीम स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार रखी गई है। इस अवसर पर रैली में शामिल सभी लोगों ने स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार की थीम पर काम करने का संकल्प भी लिया।
सीएमओ ने कहा कि पुरुष नसबंदी स्थाई परिवार नियोजन की विधि है। केवल महिलाएं ही इसे न अपनाएं, बल्कि पुरुष भी इसमें सहयोग करें। ऑपरेशन के दो दिन बाद व्यक्ति सामान्य काम व एक सप्ताह के बाद भारी काम कर सकता है। उन्होंने बताया कि सारथी वाहन ब्लॉकों में पहुंचकर लोगों को परिवार नियोजन के उपाय अपनाने के लिए जागरूक करेगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन एच एम डॉक्टर मनोज सिंह ने बताया कि पुरुष नसबंदी को लेकर फैली भ्रांतियां बिल्कुल गलत हैं।
नसबंदी के बाद भी व्यक्ति वैवाहिक सुख का पूरा आनंद ले सकता है। अप्रैल से अब तक 12 पुरुषों ने नसबंदी कराई है। इस अवसर पर डी पी एम प्रभुनाथ, डी सी पी एम, अनिल कुमार,जिला मलेरिया अधिकारी मनोज सिंह व आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



