Azamgarh news:दुर्वासा ऋषि मंदिर का पुनः निर्माण के समर्थन में आए समाजसेवी,नौकरशाह व विभिन्न नेतागण

आज़मगढ़ जिले के अहिरौला विकास खण्ड के दुर्बासा ऋषि मंदिर का पुनःर्निर्माण कराने के लिए समाजसेवी, नौकर साह और विभिन्न दलों के नेता आए समर्थन में नवरात्र के पहले दिन बुधवार को मंदिर के जीर्णोद्धार की दिशा में मुख्य गेट निर्माण, सड़क निर्माण, घाट निर्माण और सीढ़ी निर्माण के लिए शिला पूजन कराया गया। आपको बताते चले की दुर्बासा मंदिर बहुत ही पुराना मंदिर है जो कि मंदिर की सीढ़िया काफी जर्जर हो गयी है और इस मंदिर पर विकास के लिए अभी तक सरकार द्वारा कोई भी बजट नही दिया गया है जिसको लेकर मंदिर के महंत आवाज उठा चुके हैं लेकिन मंदिर पर कोई काम नही हुआ ।लेकिन अब मंदिर को पुनः निर्माण के लिएसमाजसेवी और अहिरौला के ब्लॉक् पूर्व ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद और कई राजनेता मैदान में उतर गए हैं वहीं पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि ऋषि दुर्वासा मंदिर का यह प्राचीन स्थली विकास से अछूती रही है इसके लिए पर्यटन विभाग से लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ से डीएम से मिलकर प्राचीन दुर्वासा की तपोस्थली गजडी मंदिर के विकास के लिए कार्य योजना पर बात की जाएगी और जो जन सहयोग से कार्य होने हैं उसके लिए भी आप लोग आगे आकर इस ऋषि दुर्वासा के मंदिर को भव्य और दिव्य बनाने के लिए हर तरह का सहयोग देकर पूर्ण कराएं वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह के आह्वान पर ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद के द्वारा ऋषि दुर्वास मंदिर से और तामसा मंजूषा के संगम तक घाट निर्माण कराने का घोषणा की इसी तरह से लेबर विभाग के स्टोनों अनिल सिंह के द्वारा भी हर संभव सहयोग देकर मंदिर के जीर्णोद्धार की लिए आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेचू सिंह और संचालन भाजपा के जिला महामंत्री हरीश तिवारी के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button