Azamgarh news :थाना जहानागंज पुलिस ने 08 वारंटियों को किया गिरफ्तार
थाना जहानागंज पुलिस ने 08 वारंटियों को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष गिरफ्तारी अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी जहानागंज अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना जहानागंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.11.2025 को अभियान चलाते हुए कुल 08 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों का विवरण
1. रामप्रसाद पुत्र स्व. लौटन, उम्र 45 वर्ष, निवासी धनहुवा
2. भगवान चौरसिया पुत्र खुरमुल्ली चौरसिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी यारीपुर
3. बेंचन पुत्र पवारु, उम्र 68 वर्ष, निवासी बरही
4. रामअवध पुत्र रामनाथ पासी, उम्र 50 वर्ष, निवासी पदमिनिया बरही
5. शिवबालक राम पुत्र नाथूराम, उम्र 45 वर्ष, निवासी कोल्हुखोर
6. विशाल कुमार पुत्र जनार्दन प्रसाद, उम्र 30 वर्ष, निवासी कोल्हुखोर
7. कैलाश पुत्र बद्री, उम्र 38 वर्ष, निवासी सेवटा
8. श्यामदेव चौहान पुत्र स्व. गुदरी, उम्र 60 वर्ष, निवासी सीहीं



