अकोला:अकोट शहर मै प्रभाग क्रमांक नंबर १ मै अज़ीम इनामदार ने अपना जन्मदिन मनाया
महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनैद
यूवा समाज सेवक अज़ीम इनामदार जरूरतमंदों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाकर अपना जन्मदीन मनायाप्रभाग क्रमांक १ के यूवा समाज सेवक अज़ीम इनामदार ने 21 दिसम्बर को अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया जन्मदिन के मौके पर वैसे तो लोग बर्थडे पार्टी मनाकर,बड़े बड़े केक काटकर फटाके फोड़करडीजे बजाकर,बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर खुशियां मनाते है.लेकिन युवा समाज सेवक अज़ीम इनामदार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नागरिकों को शासकीय योजनाओ का लाभ पोहचाया
आपको बतादे के
प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत 11 गैस कनेक्शन का वितरण किया गया,जिन नागरिकों के राशन कार्ड बने हुए नही थे ऐसे 20 से ज्यादा नागरिकों के डाक्यूमेंट्स का नियम के अनुसार तहसील कार्यलय पर पाठ पुरावा कर नए राशन कार्ड का वितरण किया गया,100 ज्यादा नागरिकों का राशन पुरावठा नियम के अनुसार शुरू किया गया,300 से ज्यादा नागरिकों को आयुष्यमान आभा हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया।साथ ही इसी अवसर पर गौसिया मदरसे में पढ़ने वाले बच्चो को ब्लैंकेट (कम्बल) का वितरण गया.इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने अज़ीम इनामदार का सत्कार बड़े ही जोश ओ खरोश के साथ किया।अज़ीम इनामदार ने इससे पहले भी अपना जन्मदिन इसी तरह जरूरत मंदो की मदत करके मनाया था जिसमे भी नागरिकों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया था,यूवा समाज सेवक अज़ीम इनामदार के इस तरह से अपना जन्मदिन मनाने और निस्वार्थ सामाजिक कार्य की चारो ओर सराहना की जा रही है।