Deoria news, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का किया निरीक्षण
Deoria today news
सीएमओ ने बीसीपीएम, बीपीएम का वेतन रोका
-मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का किया निरीक्षण
-आशाओं द्वारा रूचि न लेने के कारण दी गई चेतावानी
-सीएमओ ने गंभीरता से लेते हुए की कार्रवाई
देवरिया, 23 नवम्बर, 2025।
सीएमओ डा. अनिल गुप्ता ने पीएचसी खुखुन्दु, मईल और चेरो में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य मेले से मरीजों की संख्या कम रहने पर नाराजगी जताई। उन्होंने आशा द्वारा मेले का प्रचार-प्रसार न करने पर और इसमे लापवाही बरतने व भ्रमण न करने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सलेमपुर, भलुअनी और भागलपुर के बीसीपीएम और बीपीएम का वेतन बाधित कर दिया।
सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता ने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुखुन्दु औचक निरीक्ष करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मचारी मौजूद मिले। ओपीडी रजिस्टर में 15 मरीजों के रजिस्ट्रेशन व स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर सीएमओ ने नाराजगी जताई। सीएमओ ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में अधिक से अधिक रोगियों के आने हेतु पर्याप्त मात्रा में प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे अधिक से अधिक आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उपस्थित स्टाफ ने बताया कि क्षेत्र की आशा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मरीजों को लाने में कोई रूचि नहीं लेतीं हैं। जिसपर सीएमओ ने बीसीपीएम को फोन पर फटकार लगाते हुए वेतन बाधित कर दिया। उन्होंने उपस्थिति स्वास्थ्य कार्मियों को निर्देशित किया कि रोगियों और उनके तीमारदारों के साथ चिकित्सा कर्मी मधुर व्यवहार रखें और निरीक्षण में पाई गईं कमियों में तत्काल सुधार करें। इसके बाद सीएमओ डॉ गुप्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मईल पहुंचे। यहां भी उपस्थिति रजिस्टर को देखा और मौजूद लोगों से रजिस्टर का मिलान कराया तो सभी मौजूद रहे। अस्पताल में फर्श के टूटे होने पर उन्होंने एमओआईसी को फोन कर उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। सीएमओ ने ओपीडी रजिस्टर देखा तो 14 लोगों के रजिस्ट्रेशन हुए थे पर ओपीडी में कोई मरीज नहीं मिला। यहां भी आशा द्वारा मेले के प्रति जागरूकता न करने और मरीजों को न भेजनें की शिकायत मिली। सीएमओ ने बीसीपीएम भागलपुर का वेतन बाधित कर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सीएमओ इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेरो पहुंचे यहां भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में सन्नाटा पसरा था। चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी तो मौजूद रहे पर मरीज कम आए। मेले में रजिस्टर पर 26 का रजिस्ट्रेशन किया गया था। सीएमओ लैब पहुंचे और एलटी से जांच व माईक्रोस्कोप के बारे में पूछा तो उसने माईक्रोस्कोप का लाइट खराब होने की जानकारी दिया। इसके बाद सीएमओ ने खुद माईक्रोस्कोप को आन करके देखा तो लाईट जल रही थी। जिस पर उन्होंने एलटी को फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया। यहां भी आशाओं मेले में रूचि न लेने की शिकायत मिली। सीएमओ ने इसे गंभीरता से लिया और बीसीपीएम और बीपीएम दोनों को फोन मिलाया तो बंद मिला। सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने दोनों का वेतन बाधित कर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएमओ कार्तिक पाण्डेय मौजूद रहे।



