Deoria news, वर पक्ष एवं कन्या पक्ष में हुई मारपीट और विवाद
बरपक्ष एवं कन्या पक्ष में हुआ , मारपीट और विवाद
देवरिया। बर पक्ष से कन्या पक्ष के घर आए हुए बारात में विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि जंग का मैदान बन गया । जहां बर पक्ष से एक तो , कन्या पक्ष से तीन लोग घायल हो गए इसकी सूचना , मिलते ही पीआरबी टीम सहित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। रविवार को दिन भर थाने पर पंचायत के बाद हिरासत में लिए गए लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ टोला दलपिठनी निवासी हरि नारायन यादव के घर भलुअनी थाना क्षेत्र के तरकुलवा से बारात आई थी । इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई व बारात में भगदड़ मच गई और देखते ही देखते खुशी का माहौल विवाद में बदल गया । एक दूसरे पर हुए हमले में कई लोग घायल व वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें बाराती पक्ष के तरकुलहा निवासी कृष्णा यादव गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उनके सिर में चोट लगने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है वहीं कन्या पक्ष से भी तीन लोग घायल हुए, जिनका उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में हुआ।
इसी बीच घटना की सूचना किसी ने यूपी-112 पुलिस को दी । पीआरबी टीम के मौके पर पहुंचने तक हालात बिगड़ चुके थे। फिर भी स्थिति नियंत्रित कर पीआरबी टीम ने घटना की जानकारी बरियारपुर थाने को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने कन्या पक्ष से तीन लोगों को हिरासत में ले ली
घटना के बाद रविवार को थाने पर दोनों पक्षों से राजनीतिक रसूख वाले लोगों के बीच दिन भर पंचायत होती रही । अंत में पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीन लोगों का चालान कर दिया ।
थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि बारात के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी। पुलिस ने मौके से कन्या पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।



