आजमगढ़:आंगनवाड़ीयों ने पोषण पखवाड़ा व दस्तक अभियान की रैली निकालकर किया शुभारंभ,खंड विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र
Azamgarh: Anganwadi workers inaugurated the Nutrition Fortnight and Dastak Abhiyan by taking out a rally, Block Development Officer distributed appointment letters to Anganwadi workers
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास पर नवनियुक्त आंगनबाड़ियों को प्रमुख प्रतिनिधि व खंड विकास अधिकारी ने वितरित किया नियुक्ति पत्र आंगनबाड़ियों ने पोषण पखवाड़ा व दस्तक अभियान की रैली निकालकर की शुरुआत।जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में 11:00 बजे अजमतगढ़ खंड विकास सभागार में नवनियुक्त 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अजमतगढ़ प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा उर्फ पिंटू व खंड विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने नवनियुक्त 15 आंगनवाड़ी सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया वहीं अजमतगढ़ सीडीपीओ उमेश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में आंगनवाड़ी मुख्य सेविका व सहायिकाओं ने अजमतगढ़ खंड विकास परिषद में पोषण पखवाड़ा व दस्तक अभियान की रैली निकालकर शुरुआत की इस दौरान अजमतगढ़ खंड विकास में नारेबाजी करते हुए घर-घर पहुंचकर दस्तक अभियान में संचारी रोग से बचाव के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंप गई जिसकी रैली निकाल कर शुभारंभ किया गया इस दौरान मुख्य रूप से अजमतगढ़ खंड विकास के दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहीं।