Deoria news:मोहन सिंह सेतु को लेकर 26 नवंबर को कांग्रेसी करेंगे एकदिवसीय धरना
मोहन सिंह सेतु को लेकर 26 नवंबर एकदिवसीय धरना
देवरिया।
कांग्रेस प्रवक्ता रवि प्रताप सिंह ने मोहन सेतु निर्माण को लेकर प्रेस वार्ता कर बताया कि दो जनपदों को जोड़ने वाला मोहन सेतु सरकार की उदासीनता से आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है जिससे क्षेत्र के आने-जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक रवि प्रताप सिंह ने बताया की बरहज शुरू से ही व्यापार का प्रमुख केंद्र रहा है लेकिन धीरे-धीरे यहां का अस्तित्व समाप्त हो रहा है उन्होंने कहा कि एक समय था जब यहां से जल मार्ग एवं रेल मार्ग दोनों तरफ से व्यापार होता था उसे समय दिया क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती थी लेकिन आज डिजिटल भारत और विकसित भारत का सपना दिखाने वाले प्रदेश का मोहन सेतु उपेक्षा का शिकार हो गया है। दो जनपदों को जोड़ने वाला मोहन सेतु 2013 से निर्माण होना शुरू हुआ लेकिन वर्षों बीत लेकिन 12 बरस बाद भी यह सेतू निर्माणाधीन हैं उन्होंने बरहज के रेलवे स्टेशन पर शौचालय, बस स्टैंड सहित अन्य मुद्दो, कि चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्या के लिए 26 नवंबर दिन बुधवार को मोहन सेतु मोड पर क्षेत्रीय जनता के साथ एकदिवसीय धरना करेंगे इसके बाद भी यदि कोई संतोषजनक हल नहीं निकलता है तो दियारा क्षेत्र एवं आसपास के लोगों के साथ व्यापक धरना करेंगे जब तक की पुल का निर्माण नहीं हो जाता।
मोहन सिंह सेतु का निर्माण होने से देबारा के लोगों को काफी राहत मिलेगी, और बरहज के विकास का मार्ग खुल जाएगा



