Deoria news:11000 बोर्ड हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर हुआ घायल
11,000 बोल्ट हाई टेंशन की तार के चपेट में आने से मजदूर हुआ घायल देवरिया।
बरहज
हाई टेंशन विद्युत तार में छुआ पाइप मजदूर झुलसा
टेंट लगाते समय 11,000 वोल्टेज की हाईटेंशन तार से छू जाने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। विजय कुमार राजभर नामक मजदूर को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया, जहां से उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया।आज लगभग 4:00 बजे, के आसपास हुआ जब विजय कुमार राजभर 30 पुत्र राम प्रसाद राजभर मोहाव गांव स्थित काली मंदिर के पीछे टेंट लगा रहे थे। टेंट का पाइप पास से गुजरी हाईटेंशन विद्युत तार से छू गया, जिससे उनके हाथ , पैर, मुंह झुलस गए और वह नीचे गिर क र छटपटाना लगा।
अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह ने बताया कि यदि स्थानीय अधिकारी का फोन नहीं उठाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह गौतम से जानकारी करने के लिए बार-बार सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे वार्ता नहीं हो पाई।



