Deoria news, पोखर में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से गांव में सनसनी
पोखर में पोखर में अधेड़ व्यक्ति व्यक्ति का शव मिलने से गांव में सनसनी
शव देखकर पत्नी हुई बेहोश
देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति का शव मरकडा पोखरी में उतरता देखा गया यह देख वहां खेल रहे बच्चों ने शोर गुलशन करना शुरू किया हल्ला सुन आसपास के लोग एकत्रित हो गए इसी में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पहचान करने में जुटी रही कुछ देर बाद मृतक की पहचान पुत्र लखीचंद उम्र 58 वर्ष के रूप में हुआ। अपने पति के मृत्यु की सूचना मिलते ही पत्नी बेसुध होकर बेहोश हो गई।इनकी एक पुत्री ज्योति और एक पुत्र दीपक उम्र 17 वर्ष है।किसी का भी विवाह नहीं हुआ है।
पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज मोर्चरी हाउस में भेज दिया।
भलूअनी थाना क्षेत्र के निवासी सुरेमन की कपड़ा प्रेस करने की दुकान थी जिससे परिवार का गुजरा चल रहा था। पत्नी ने कहा मै अकेले कैसे करूंगी अपनी बेटी का विवाह,कैसे चलेगी घर का खर्च, ग्राम प्रधान सहित लोगों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।



