Deoria news, ई रिक्शा हुआ और नियंत्रित युवक घायल
Deoria today news
ई रिक्शा हुआ अनियंत्रित युवक घायल ।
देवरिया।
एक युवक शाम को लगभग 3:00 बजे ई-रिक्शा लेकर अपने घर जा रहा था अभी छोटी मस्जिद के पास ही पहुंचा था की ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वह घायल हो गया स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
बरहज थाना क्षेत्र के पैना पूरब पट्टी निवासी अमरजीत यादव (34) पुत्र सुदामा यादव ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता है बताया जा रहा है कि वह देवारा से अपना रिक्शा लेकर अपने घर लौट रहा था अभी छोटी मस्जिद के पास ही पहुंचा था की ई रिक्शा पलट गया जिससे युवक को गंभीर चोट लग गया स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया।



