Deoria news, दबंगों ने काश्तकारों की बाई गई फसल को पलटा

Deoria today news

दबंगों ने काश्तकारों की बोई गई फसल को पलटा
देवरिया।
नदी पार गौरा खादर का मामला
बरहज I नदी पार के गौरा खादर में किसानों द्वारा दस दिन पूर्व अपनी जमीन में बोई गई गेहूँ की फसल को दबंगों ने खेत में पलट दिया और दुबारा अपना गेहूँ बीज और खाद डालकर टैक्ट्रर से बुआई कर दिया है। इसकी जानकारी होने पर बेबस किसानों ने आईजीआरएस पोर्टल सहित स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाया है। जानकारी के अनुसार गौरा, कटईलवा के करीब आधा दर्जन से अधिक किसानों ने नदी पार गौरा खादर स्थित अपनी खेती की जमीन मे करीब दस दिन पूर्व गेंहू बोया था | किसानों का आरोप है कि बीज अंकुरित हो रहा था। इसी बीच कुछ दबंग किस्म के लोगों ने बोई गई किसानों के अंकुरित फसल को ट्रैक्टर से जुताई करते हुए कब्जा कर पुनः उस खेत में अपना गेहूँ बीज डालकर जोत बो कर कब्जा कर लिआ है। पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया है। वही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी आनलाईन शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। गौर तलब है कि नदी पार के कपरवार खादर, राजपुर देवार, परसिया देवार, विशुनपुर देवार तथा गौरा खादर के हजारों एकड़ सरकारी जमीन पर दबंग किस्म के लोगों द्वारा कब्जा करके गेहूँ बोई जाती है। आलम यह ही की जमीन किसी का और जोतता बोता कोई और है। तहसील प्रशासन द्वारा पूर्व में नदी पार के दियारा क्षेत्र में बडी कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button