Deoria news, एस आई आर, को गति देने के लिए भाजपा ने किया कार्यशाला का आयोजन
एसआईआर को गति देने के लिए भाजपा ने किया कार्यशाला का आयोजन
देवरिया।
भलुअनी, देवरिया। स्थानीय ब्लाक के गांधी सभागार में मंगलवार को भलुअनी भाजपा मंडल का मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर BLO-2 कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीपक मिश्र शाका ने अपने संबोधन मे कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में शुरू मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान मे भाजपा कार्यकर्त्ता बूथ स्तर तक सक्रिय रहते हुए विशेष रूप से नए मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जाए। बूथ समितियां, स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर मतदाता सूची के संशोधन, नाम जोड़ने, सुधार और विलोपन की प्रक्रिया में सक्रिय योगदान दें।
विधानसभा संयोजक (SIR) अंगद तिवारी ने सभी बीएलओ-2 एवं पार्टी कार्यकर्त्ताओ से पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची मे जोडने का संकल्प लेकर अपने बूथो पर सक्रिय होने की अपील की।
संचालन कर रहे मंडल अध्यक्ष प्रणव दूबे ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण में सभी भाजपा कार्यकर्ता, बीएलओ-2 अपने अपने क्षेत्रो में बीएलओ के साथ जुड कर यह सुनिश्चित करे कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची मे न छूटे।
इस दौरान अश्वनी दीक्षित, रामजी सिंह, विनोद सिंह गुड्डू, दिनेश गुप्ता, जितेन्द्र सागर, ओमकार नाथ मिश्र, शौर्य सिंह, मनोज तिवारी, गोविन्द चौरसिया, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



